#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सातलेरा के विष्णु जाखड़ बने अग्निवीर, गांव में खुशी की लहर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 24 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव सातलेरा निवासी विष्णु जाखड़ पुत्र गोपालराम जाखड़ का अग्निवीर योजना के तहत चयन हो गया है। शनिवार को घोषित हुए परिणाम में उनका अंतिम रूप से चयन हुआ, जिससे परिवार सहित पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।

विष्णु की इस उपलब्धि पर उनके रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाइयां दीं। ग्राम पंचायत जैसलसर की प्रशासक रामप्यारी देवी जाखड़ सहित रामकरण, राजूराम, महावीर प्रसाद, तोलाराम, कुंभाराम, गौरीशंकर, भंवरलाल, मगाराम, बलराम, रामकिशन, नेमीचंद आदि ने विष्णु को शुभकामनाएं दीं।

विष्णु के पिता गोपालराम जाखड़ ने बताया कि दूर-दराज के मित्र और रिश्तेदार सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं। विष्णु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि समर्पण और लगन से किया गया प्रत्येक कार्य अवश्य सफल होता है।

गौरतलब है कि विष्णु से पहले भी गांव के महेंद्र कुमार पुत्र किशनलाल जाखड़ अग्निवीर बनकर देश सेवा में कार्यरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव से पहले भी कई युवा बीएसएफ, जल सेना और भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विष्णु की इस सफलता को गांव के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया जा रहा है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group