NEXT 25 जून, 2025। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विश्राम मीणा ने बुधवार को बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने साफ संकेत दिए कि वे सक्रिय प्रशासनिक कार्यशैली के पक्षधर रहेंगे।

संभागीय आयुक्त का पद संभालने से पहले मीणा संस्कृत शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद मीणा ने कहा, “राज्य सरकार की सभी प्राथमिकताएं मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी। अंत्योदय संबल पखवाड़े का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए निचले स्तर तक नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने उनका स्वागत किया। कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
डीसी मीणा ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय के संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य, संयुक्त निदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) एल.डी. पवार, निजी सहायक मोहित जोशी समेत कई अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने उन्हें जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘सुजस’ के नवीनतम अंक और ‘जिला दर्शन’ पुस्तिका भेंट की।