#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

संभागीय आयुक्त का पदभार संभालते ही विश्राम मीणा एक्शन में, कहा- ‘सरकार की प्राथमिकताएं ही मेरी प्राथमिकता होंगी’

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 25 जून, 2025। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विश्राम मीणा ने बुधवार को बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने साफ संकेत दिए कि वे सक्रिय प्रशासनिक कार्यशैली के पक्षधर रहेंगे।

संभागीय आयुक्त का पद संभालने से पहले मीणा संस्कृत शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद मीणा ने कहा, “राज्य सरकार की सभी प्राथमिकताएं मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी। अंत्योदय संबल पखवाड़े का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए निचले स्तर तक नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने उनका स्वागत किया। कार्यालय पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

डीसी मीणा ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय के संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य, संयुक्त निदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) एल.डी. पवार, निजी सहायक मोहित जोशी समेत कई अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य ने उन्हें जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘सुजस’ के नवीनतम अंक और ‘जिला दर्शन’ पुस्तिका भेंट की।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 प्रतिभाओं को मिला मंच, राज्यमंत्री सुथार बोले – एकजुट होकर समाज के लिए करें काम🟢 बालिका छात्रावास के लिए समाज ने खोला दिल, एक ही बैठक में 5 लाख से ज्यादा सहयोग की घोषणाएं🟢 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों की रैली, बेनीसर में विधायक ने किया GSS का शिलान्यास, बोले- अब नहीं झेलनी पड़ेगी वोल्टेज की मार🟢 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बारिश बनी आफत, देखें फोटो🟢 तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह और मंत्र दीक्षा कार्यशाला सम्पन्न🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे