युवाओं को शिक्षा, कौशल और संस्कार के मार्ग पर बढ़ने का आह्वान
NEXT 26 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्वकर्मा सुथार जांगिड़ समाज की ओर से रविवार को स्थानीय सभा भवन में प्रतिभा सम्मान एवं करियर मार्गदर्शन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा युवाओं को भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि रामगोपाल सुथार (अध्यक्ष- श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड) ने कहा कि “समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब हमारे युवा शिक्षा, कौशल और संस्कार के मार्ग पर आगे बढ़ें। हमें अपने बच्चों में आत्मविश्वास जगाना होगा ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।”

कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, महासभा के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने युवाओं को शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में समाज की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया और सामूहिक संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और कौशल विकास की रोशनी पहुंचेगी।















