NEXT 29 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार शुक्रवार को सरदारशहर पहुंचे। यहां उन्होंने लकड़ी से बनी वस्तुओं के कारीगर समूह से मुलाकात की और उनके पारंपरिक हुनर व हस्तकौशल के बारे में जानकारी ली।

सुथार ने कहा कि कारीगरों के पास अद्भुत कला है, जरूरत है इसे आधुनिक स्किल के साथ जोड़कर बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की। उन्होंने बताया कि विभिन्न उद्योगों और कारखानों की जरूरतों के हिसाब से कौशल नियोजन किया जाएगा, ताकि कारीगरों को सीधे रोजगार से जोड़ा जा सके।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कारीगरों को बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग देकर उनके काम को बाजार से कैसे जोड़ा जाए। बोर्ड अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि सरकार की योजनाओं का लाभ कारीगरों तक पहुंचाया जाएगा और उनके हुनर को नई पहचान दिलाई जाएगी।

