NEXT 9 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का भौतिक सत्यापन किया।

अधिकारियों ने जिला अस्पताल क्षेत्र और सुभाषपुरा में जाकर फील्ड निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को कहा कि वे कार्य को पूरी गंभीरता से करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि जिन क्षेत्रों में प्रगति धीमी है, वहां बीएलओ अतिरिक्त सतर्कता बरतें और तय समय में काम पूरा करें।















