NEXT 26 जनवरी, 2025। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 30 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया जाएगा। इस सम्मान के क्रम में श्रीडूंगरगढ़ के व्यक्ति का सम्मान किया गया है। सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास निवासी धर्मचन्द व्यास को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया है। इनमें सीआईएसएफ के 2 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, 24 अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक और 4 अधिकारियों को फायर सर्विस में सराहनीय सेवा के लिए पदक के लिए चयनित किया गया है।
इंस्पेक्टर धर्मचंद व्यास ने NEXT को बताया कि “मैंने खेल कोटा से सीआईएसएफ की नौकरी प्राप्त की। सन 1988 से में इस संगठन का हिस्सा हूँ। इससे पहले मैंने पुलिस खेलों में साथियों के साथ कई पदक हासिल किए।
अब मुझे राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है, जिसके लिए मैं सभी के प्रति कृतज्ञ हूँ।