#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 24दिसम्बर, 2024। बीकानेर पुलिस ने 15वर्षों से फरार स्थायी वारंटी हरीश श्रीवास्तव को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेंद्र सिंह के निर्देशन में एएसपी सौरभ तिवाड़ी व सीओ विशाल जांगिड़ के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में साइबर एक्सपर्ट एएसआई दीपक यादव के साथ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अपनी सेवाएं दे चुके अजीत कुमार के और कॉन्स्टेबल गिरधर दान भी शामिल थे। टीम द्वारा भगौड़े के विरुद्ध सूचना संकलन की गई और मुम्बई से वारण्टी हरीश श्रीवास्तव पुत्र कांता प्रसाद को गिरफ्तार किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group