NEXT 15अप्रैल, 2025। भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे धनेरू गांव के हालात पर भाजपा के युवा नेता आईदान पारीक सक्रिय दिखे और जलदाय विभाग के एईएन कैलाश वर्मा और जेईएन मनीष के साथ गांव का दौरा किया। तीन दिन पूर्व हुए इस दौरे के दौरान उन्होंने गांव में बने सभी ट्यूबवेल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को समझा।

ग्रामवासियों ने विशेष रूप से हफाना जोहड़ ट्यूबवेल को शीघ्र चालू कराने की मांग की। यह ट्यूबवेल विभाग द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व बनवाया गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक शुरू नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई बार झूठे आश्वासन मिले, परंतु पानी की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने इस संबंध में एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एईएन कैलाश वर्मा ने संबंधित ठेकेदार को फोन पर निर्देश दिए कि ट्यूबवेल को अविलंब चालू किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि गर्मी के मौसम में गांव में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान माया मेघवाल, भभूताराम मेघवाल, भीकाराम मेघवाल, किशनाराम मेघवाल, भंवरी देवी, मांगीलाल, श्रवणराम, राजेश, नथमल, महिपाल, शीशपाल, दुलाराम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।