NEXT 8 जून, 2025। श्री कृष्णा गौ सेवा समिति, दुसारणा गांव की गौशाला में रविवार को विशेष तरबूज भंडारे का आयोजन किया गया। गर्मी के इस मौसम में गौवंश के लिए तरबूज खिलाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य अर्जित किया।

इस अवसर पर लक्ष्मणराम तरड़ (जसरासर) ने ₹5100, तथा रामकिशन रीड़ी ने ₹1100 की राशि समर्पित कर अपनी ओर से गौसेवा में योगदान दिया।
गौशाला कमेटी के सदस्य, ग्रामवासी एवं अनेक श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तरबूज वितरण में सक्रिय सहयोग किया। समिति ने दानदाताओं का आभार प्रकट किया और आगे भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही।