NEXT 21 मई, 2025 । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ में भी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत शहीद हेमू कलाणी पार्क, सिंधी कॉलोनी से हुई, जो कस्बे के प्रमुख मार्गों और मुख्य बाजारों से होते हुए गांधी पार्क तक पहुंची।



विधायक ताराचंद सारस्वत और राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने हाथों में तिरंगा थामकर यात्रा का नेतृत्व किया। देशभक्ति के रंग में रंगे सैकड़ों युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

तिरंगा यात्रा में मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, लीलाधर बोथरा, जगदीश गुर्जर, जितेंद्र सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। युवाओं ने विशाल तिरंगा अपने कंधों पर थामकर कस्बे की सड़कों पर गर्व और जोश के साथ कदम बढ़ाए। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर आमजन ने यात्रा का स्वागत किया।

गांधी पार्क पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ, जहां देशभक्तों ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया और युवाओं से देश के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।

