NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सड़क हादसों को रोकने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने विशेष पहल शुरू की है। थानाधिकारी के निर्देशन में कॉन्स्टेबल अनिल कुमार दायमा, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल रामकुमार ने बेसहारा गौवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधने का काम शुरू किया।

कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि रेडियम बेल्ट लगाने से वाहन चालक दूर से ही गौवंश को देख लेते हैं और अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। पिछले तीन दिनों से लगातार पुलिसकर्मी बेसहारा गौवंश को रेडियम बेल्ट पहना रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से थानाधिकारी द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सख्ती बरती जा रही है। इसका नतीजा है कि कस्बे में आमजन को राहत मिली है।

