NEXT 16दिसम्बर, 2024। आज मूंगफली की तुलवाई के लिए किसान खासा परेशान हो रहे थे। कांग्रेस नेताओं और प्रधान सरितादेवी और केसराराम गोदारा द्वारा एसडीएम उमा मित्तल से सार्थक चर्चा करके मूंगफली तुलवाई शीघ्र शुरू करवाने की बात रखी। एसडीएम मित्तल ने सकारात्मक रवैया रखते हुए तुलवाई शुरू करवाई। मौके पर मूंगफली तुलाई के किसानों के साथ गोदारा ने टोकन व्यवस्था करवाई। मौके पर सीओ निकेत पारीक सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।
Next Team Writer
हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।