NEXT 20 जनवरी, 2025। आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा डॉ. प्रभुदयाल डेलू को उपनिदेशक आयुर्वेद, बीकानेर के पद पर पदस्थापित किया गया है। डॉ. डेलू के स्वागत में जिलेभर से बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सक उनके कार्यालय पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर व माल्यार्पण करते हुए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर डॉ. डेलू ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने फरवरी में बीकानेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय आरोग्य मेले की तैयारियों को लेकर चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
डॉ. प्रभुदयाल डेलू इससे पूर्व राजकीय आयुर्वेद औषधालय, गुसाईंसर में कार्यरत थे और वहीं से उपनिदेशक का पद संभाल रहे थे।