अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल में मिलेंगी हृदय रोग सहित विभिन्न रोगों की विशेषज्ञ सेवाएं
NEXT 5 जून, 2025। पश्चिमी राजस्थान को गुरुवार को चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली। बीकानेर में बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ। अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त इस अस्पताल को क्षेत्र का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल माना जा रहा है, जहां हृदय रोग सहित कई जटिल बीमारियों का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा बोर्ड व कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने की। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ज्योतिर्विद दाता रामेश्वरानंद महाराज, उद्योगपति शंकरलाल कुलरिया, याकूब अली, राजा मोहम्मद, बीजेपी नेता गुमानसिंह राजपुरोहित व गोपाल गहलोत मंचासीन रहे।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जयकिशन सुथार, डॉ. अनीश राजा, डॉ. सुरेंद्र पूनिया व डॉ. अमिताभ सुथार समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर मरीजों को सेवाएं देंगे।

शुभारंभ समारोह में शहर व देहात से बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही आमजन में चिकित्सा सुविधा को लेकर नई उम्मीद जगी है।