NEXT 19 जून, 2025। क्षेत्र के गांव इन्दपालसर गुसाईंसर में एक महिला के साथ खेत पर बुवाई के दौरान गाली-गलौच, मारपीट और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीकानेर की चौधरी कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय गीता कंवर पत्नी इन्द्र सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 18जून को वे अपने पति व पुत्र के साथ पैतृक बारानी कृषि भूमि में बुवाई करने गई थीं। जैसे ही ट्रैक्टर से बुवाई शुरू की गई, उसी दौरान पड़ोसी सोपाल सिंह राजपूत, किशन सिंह, जगदीश सिंह और मुकेश सिंह शराब के नशे में खेत में आ धमके।
आरोप है कि सोपाल सिंह ने उनके पति के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। किशन सिंह व जगदीश सिंह ने गीता कंवर के साथ अभद्रता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए और गले से फुलड़ा, पैर से पायजेब जबरन निकाल ली। किशन सिंह ने उन्हें गलत तरीके से छूने का भी प्रयास किया।
महिला का पुत्र जब बीच-बचाव करने आया तो मुकेश सिंह ने लाठी से उसके पैर पर वार किया, जिससे उसका मोबाइल फोन भी टूट गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बचाया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत में बताया गया कि उक्त खेत पर परिवार पिछले 25 वर्षों से कब्जे में रहकर खेती कर रहा है और पहले भी इसी तरह की घटना 14-15 वर्ष पूर्व घटित हो चुकी है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सोपाल सिंह, किशन सिंह, जगदीश सिंह, मुकेश सिंह के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह को सौंपी गई है।