#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

महिलाओं ने तानी मुठ्ठी, हुई एकजुट, बीकानेर में जनवादी महिला समिति का 13वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 13वां राज्य सम्मेलन रविवार को बीकानेर में जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में महिला अधिकारों, सामाजिक न्याय और जनमुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। तीन साल की रिपोर्ट पर 41 प्रतिनिधियों ने विचार रखे। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से रिपोर्ट पारित हुई।

सम्मेलन में मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन, कामकाजी महिलाओं के अधिकार, दलितों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी, स्मार्ट मीटरों की अनियमितता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए।

महिला हिंसा, नशे के खिलाफ महिलाओं की भूमिका, एकल महिलाओं की समस्याएं और सांप्रदायिक तनाव जैसे विषयों पर विशेष कमीशन पेपर रखे गए। निर्णय लिया गया कि राज्यभर में महिला हिंसा, महंगाई, स्मार्ट मीटर और सांप्रदायिकता के खिलाफ जोरदार जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।

राजस्थान एडवा की प्रभारी का आह्वान

राजस्थान एडवा की प्रभारी आशा शर्मा ने कार्यकर्ताओं से संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को हर स्तर पर लामबंद होने की जरूरत है।

बीजेपी सरकार की नीतियों पर बरसीं राष्ट्रीय अध्यक्ष

सम्मेलन के समापन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.के. श्रीमती ने पहली बार बीकानेर आगमन पर खुशी जताई। उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर, बंद स्कूल और पर्यावरण विरोधी फैसलों से आम जन खासा परेशान है। महिलाओं को अब निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

31 सदस्यीय नई प्रदेश कमेटी का गठन

  • अध्यक्ष: कमला मेघवाल
  • महासचिव: डॉ. सीमा जैन
  • कोषाध्यक्ष: रईसा
  • उपाध्यक्ष: चंद्रकला वर्मा, फरजाना
  • संयुक्त सचिव: रेखा जांगिड़, रजनी शर्मा, कविता निहालिया
  • सचिव मंडल सदस्य: सर्वजीत कौर, कंचन माहेश्वरी
  • सदस्य: संगीता मंडल, शारदा सिहाग, रमजानी, रहमत, रजिया, सुनीता, मीनाक्षी, इंद्रा कुमारी, तहजीबुन, संपति लोदवाल, सुनीता साईं, अनीता जाटव, भूली बाई, शाबीरा अख्तरवाला, जमना, निकिता शर्मा
  • विशेष आमंत्रित सदस्य: उर्मिला बिश्नोई

नई टीम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बराबरी के लिए प्रदेशभर में आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती पर होगा भव्य आयोजन, श्रीडूंगरगढ़ में तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न🟢 तेरापंथ धर्मसंघ में सेवा के लिए सम्मानित होंगे भीखमचंद पुगलिया🟢 सेवा भारती का देव दर्शन कार्यक्रम : 40 परिवारों ने किए करणी माता के दर्शन🟢 श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि का सम्मान🟢 मालू भवन में गूंजे तप अनुमोदना के स्वर, जगदीश मालू ने किए 14 और आरती मालू ने किए 9 उपवास🟢 महिलाओं ने तानी मुठ्ठी, हुई एकजुट, बीकानेर में जनवादी महिला समिति का 13वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न🟢 श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा के स्वागत का दौर जारी🟢 23 सालों का सपना साकार: सीकेसीए नॉलेज सेंटर का भीखमचंद पुगलिया ने किया उद्घाटन🟢 सम्यक दर्शन कार्यशाला 2024 में श्रीडूंगरगढ़ का जलवा