#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में फसल बीमा पर वर्कशॉप: खरीफ फसलों के बीमे की आखिरी तारीख 31 जुलाई, सिर्फ 2% प्रीमियम देना होगा

By Next Team Writer

Published on:

ऑप्ट आउट करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई, फसल बदलनी है तो 29 जुलाई तक दें सूचना

NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। किसान अब खरीफ सीजन की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कुल बीमित राशि का केवल 2% प्रीमियम देना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुधवार को कृषि भवन के आत्मा सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने की।

कार्यशाला में कृषि, उद्यानिकी, राजस्व, सहकारिता, सांख्यिकी विभाग, बीमा कंपनी AIC और जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

जरूरी तारीखें:

  • बीमा करवाने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई
  • फसल परिवर्तन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई
  • बीमा नहीं करवाने वालों के लिए ऑप्ट आउट फॉर्म की अंतिम तिथि: 24 जुलाई

संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि जिले में खरीफ-25 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (AIC) अधिसूचित की गई है। सभी बैंक अपने ऋणी किसानों का बीमा 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करें।

AIC के मैनेजर अभिषेक सिंह ने बैंक प्रतिनिधियों को NCIP पोर्टल पर बीमा प्रक्रिया की जानकारी दी और समय पर फीडिंग करने को कहा।

फसल कटने के बाद नुकसान हुआ तो क्या करें?

उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि कटाई के बाद अगर फसल को नुकसान होता है तो किसान 48 घंटे के अंदर 14447 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 7065514447 पर व्हाट्सएप कर बीमा क्लेम से जुड़ी जानकारी भी ली जा सकती है।

इन फसलों का करवा सकते हैं बीमा (प्रीमियम सहित):

कृषि विभाग ने अपील की है कि किसान अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते बीमा करवाएं।

ये अधिकारी रहे मौजूद:

परियोजना निदेशक आत्मा मदनलाल, उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने, उपनिदेशक सांख्यिकी डॉ. मानाराम जाखड़, तहसीलदार विशनाराम, सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, लीड बैंक मैनेजर कृष्ण कुमार चौधरी, सीसीबी मैनेजर सुभाष चौधरी, एआईसी के मैनेजर अभिषेक सिंह, दीपक, पुनीत शर्मा, और जिले के प्रमुख प्रगतिशील कृषक व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 आयुष्मान केंद्रों पर होंगे योग सत्र, 40 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में अस्थायी प्रशिक्षक होंगे नियुक्त, 29 जुलाई तक आमंत्रित किए गए आवेदन🟢 श्रीडूंगरगढ़ में युवक के पास से 240 ग्राम अफीम बरामद, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका