NEXT 23 मार्च, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति के तत्वावधान में 2 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ में कुश्ती दंगल एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्वर्गीय विजयपाल सिंह गोदारा पहलवान की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है।

शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, साहित्यकार श्याम महर्षि, समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रतियोगिता में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।
राज्यभर के पहलवान दिखाएंगे दमखम
आयोजन समिति के सदस्य सुशील सेरडिया ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में राजस्थान सहित विभिन्न जिलों के पहलवान हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में 52 किलो से कम भार, 52-72 किलो और 72 किलो से अधिक भार वर्ग में मुकाबले होंगे। दंगल केशरी, दंगल किशोर और दंगल कुमार की श्रेणियों में विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
रस्सा कस्सी में दिखेगी ब्लॉक स्तर की प्रतिस्पर्धा
रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। यह खेल 20 से 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित होगा। विजेता और उपविजेता टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 2 अप्रैल तक
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 2 अप्रैल को सुबह 8 बजे तक महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में पंजीकरण करवा सकते हैं। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील करते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।