मतदाता जागरूकता से जुड़ेगा योग, सरकारी दफ्तरों व स्कूलों में दिलवाई जाएगी शपथ
NEXT 19 जून, 2025। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस बार योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का प्रतीक नहीं रहेगा, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम भी बनेगा। ‘योग भी-वोट भी’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रदेशभर के सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक और समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्वस्थ शरीर के साथ-साथ एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण भी सुनिश्चित हो।
कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार होगा अभ्यास
योग दिवस पर प्रातः कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया जाएगा। इसके उपरांत पांच मिनट का ‘योग भी-वोट भी’ कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सभी सहभागी, चाहे वो अधिकारी हों, कर्मचारी हों या छात्र, को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ से बढ़ेगी लोकतंत्र की मजबूती
इस पहल के तहत मतदाता पंजीकरण, नैतिक मतदान और अनिवार्य मतदान के महत्व को रेखांकित किया जाएगा। ‘योग भी-वोट भी’ कार्यक्रम न केवल शरीर और मन की मजबूती का संदेश देगा, बल्कि लोकतंत्र को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
सामुदायिक सहभागिता भी होगी शामिल
कार्यक्रम में सामुदायिक भागीदारी को भी शामिल किया जाएगा ताकि समाज के हर वर्ग तक मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंच सके। आयोजकों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों से मतदाता शपथ भी दिलवाएं।