21 जून को आदर्श विद्या मंदिर में होगा मुख्य आयोजन, थीम होगी ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’
NEXT 18 जून, 2025। उपखण्ड क्षेत्र में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल ने योग दिवस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया। यह कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 6:15 बजे से 8:00 बजे तक श्रीमती नानूदेवी लक्ष्मीनारायण चांडक, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

ब्लॉक नोडल प्रभारी डॉ. पवन गोदारा ने जानकारी दी कि इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ तय की गई है। आयोजन में उपखण्ड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षाविद्, छात्र एवं आमजन भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग, राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि पोस्टर विमोचन के दौरान नायब तहसीलदार सुरजीत कुमार धायल, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा एवं योग नोडल प्रभारी डॉ. पवन गोदारा मौजूद रहे। अधिशाषी अधिकारी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।