NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वास्थ्य विभाग अब आमजन को योग के प्रति जागरूक करने की दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा क्षेत्र के 40 से अधिक उपस्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित योग सत्रों के संचालन के लिए योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक योग प्रशिक्षकों से 29 जुलाई 2025, शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
यह कदम विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर के निर्देशों के तहत उठाया गया है। योग सत्रों का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) व शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) में किया जाएगा, जहां पहले से कार्यरत सीएचओ की देखरेख में यह सत्र होंगे।
मानदेय की शर्तें:
योग प्रशिक्षकों को प्रति सत्र ₹250 दिए जाएंगे। एक माह में अधिकतम 10 दिन कार्य करने की अनुमति होगी, जिससे अधिकतम ₹2500 प्रति माह का भुगतान संभव होगा। नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी आधार पर की जाएगी और भुगतान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक भत्ते के आधार पर होगा।
प्रशिक्षकों से अपेक्षा है कि वे प्रमाणित योग संस्थान से योग प्रशिक्षण प्राप्त हों। आवेदन-पत्र व अन्य शर्तें संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों या खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती हैं।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी ने बताया कि यह पहल ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर योग प्रशिक्षकों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।
