NEXT 24 मार्च, 2025। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में भारतीय सेना की बीकानेर कैंट आर्मी डिवीजन टीम (राजपूत बटालियन) द्वारा अग्निपथ भर्ती स्कीम को लेकर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नायब सूबेदार रविंद्र सिंह (सेना मेडल), हवलदार रूपेश सिंह और हवलदार हंसराज सहित सेना की पूरी टीम मौजूद रही।

नायब सूबेदार रविंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाती है। यह योजना सेना को युवा और सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि देश सेवा का जज़्बा रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें उन्हें चार वर्ष की सेवा के दौरान आकर्षक वेतन और बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी। सेवा समाप्ति के बाद 75% अग्निवीरों को पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे वे पुलिस और अन्य रक्षा सेवाओं में 12% आरक्षण का लाभ ले सकेंगे।

हवलदार रूपेश सिंह ने अग्निवीरों को मिलने वाली वित्तीय और अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नौरत मल शर्मा ने आगंतुक सैन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जबकि नुजल काजी ने संचालन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमरचंद, किशनगोपाल और नीलम कंवर का विशेष सहयोग रहा।