NEXT 23 अप्रैल, 2025। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज शहर के युवाओं ने मित्र मंडली के बैनर तले एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च गांधी पार्क से आरंभ होकर एसडीएम ऑफिस तक पहुँचा, जहां युवाओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हाथों में मोमबत्तियाँ और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ युवाओं ने एकजुटता का परिचय दिया। मित्र मंडली के संयोजक ने कहा, “यह मार्च न केवल हमारी संवेदना का प्रतीक है, बल्कि यह भी संदेश है कि देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।”
