NEXT श्रीडूंगरगढ़ 5जनवरी, 2025। क्षेत्र में दो दिन की तेज धूप के बाद शनिवार को घना कोहरा छा गया। मौसम में आए इस बदलाव से किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। तेज धूप के चलते फसलों पर विपरीत प्रभाव की आशंका बढ़ गई थी, लेकिन कोहरे ने फसलों के लिए अनुकूल परिस्थितियां पैदा कर दी हैं।

किसान आशाराम, राजूराम जाखड़ और श्रवण सिंह ने बताया कि घने कोहरे से फसलों में नमी बनी रहेगी, जो उनकी बढ़त के लिए फायदेमंद है। गौरीशंकर शर्मा ने उम्मीद जताई कि कोहरे से रबी की फसलों, खासतौर पर सरसों और गेहूं को काफी लाभ होगा।

यातायात पर पड़ा असर
दूसरी ओर, घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। हाईवे पर वाहनों की गति धीमी हो गई और ड्राइवर हेडलाइट का सहारा लेकर वाहन चलाते नजर आए। विजिबिलिटी बेहद कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

सर्दी में इजाफा कोहरे के साथ सर्दी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। क्षेत्र में जगह-जगह लोगों को अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते देखा गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे और सर्दी के और बढ़ने की संभावना जताई है।