#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

मावठ की बारिश और घने कोहरे ने खिलाए किसानों के चेहरे, कल से अलर्ट जारी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 11 जनवरी 2025। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अलसुबह से ही हल्की बारिश ने बीकानेर सहित कई क्षेत्रों को भिगो दिया। यह मावठ रबी की फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सुबह चार बजे से लगातार हो रही इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है।


किसान शंकर लाल जाखड़, मामराज और आशाराम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव और बढ़ती गर्मी के कारण फसलों को नुकसान की आशंका थी। लेकिन आज हुई इस अमृत बारिश ने चना, मैथी, गेहूं, जौ, सरसों और ईसबगोल की फसलों को नया जीवनदान दिया है।


मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। इसके साथ ही बारिश ने ठंड को भी बढ़ा दिया है। विभाग ने कल से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे सर्दी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।
किसानों का मानना है कि यह बारिश रबी की फसलों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगी। इस समय हुई मावठ ने न केवल फसलों को संजीवनी दी है, बल्कि किसानों को उनकी मेहनत का फल मिलने की उम्मीद भी बढ़ा दी है।

फ़ोटो क्रेडिट: गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group