NEXT 12 जनवरी, 2025। शनिवार को हुई बरसात के बाद रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली, जिससे सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। धूप न निकलने के कारण पूरे दिन सर्दी का असर तेज रहा और ठंड के बढ़ते तेवर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए।

मौसम विभाग ने सोमवार से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आ सकती है। कोहरे के साथ सर्दी में भी इजाफा होगा। विभाग ने 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश होने की संभावना जताई है जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है।

दूसरी ओर, शनिवार की मावठ रूपी बारिश ने रबी की फसलों को भरपूर फायदा पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि यह बरसात रबी की फसलों के लिए संजीवनी बूंटी का काम करेगी। किसानों का मानना है कि इस बारिश से फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार होगा।