#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सर्दी का बढ़ा प्रभाव, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 12 जनवरी, 2025। शनिवार को हुई बरसात के बाद रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली, जिससे सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। धूप न निकलने के कारण पूरे दिन सर्दी का असर तेज रहा और ठंड के बढ़ते तेवर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आए।

धुजती गाय भी दुकानदारों के साथ तपने लगी

मौसम विभाग ने सोमवार से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आ सकती है। कोहरे के साथ सर्दी में भी इजाफा होगा। विभाग ने 15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से बारिश होने की संभावना जताई है जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है।

ग्रामीण अंचल में अलाव तपते लोग

दूसरी ओर, शनिवार की मावठ रूपी बारिश ने रबी की फसलों को भरपूर फायदा पहुंचाया है। किसानों ने बताया कि यह बरसात रबी की फसलों के लिए संजीवनी बूंटी का काम करेगी। किसानों का मानना है कि इस बारिश से फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार होगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group