NEXT 11 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तेज अंधड़ आया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अंधड़ के कारण मुख्य मार्गों पर दृश्यता बहुत कम हो गई।

तेज हवाओं के कारण खेतों में काटी गई फसलें उड़ गईं और भारी नुकसान हुआ। अंधड़ के बाद कई गांवों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। मरुस्थलीय वनस्पतियों को भी नुकसान पहुँचा है और कई पेड़ों की शाखाएं टूट कर गिर गईं। मौसम की इस मार से खेतों और खलिहानों का कार्य भी रुक गया है।

किसानों की बढ़ी चिंता
किसानों ने बताया कि जो फसलें खेतों में काटकर छोड़ दी गई थीं, वे तेज हवा से इधर-उधर बिखर गई हैं। ऐसे में उन्होंने फसल को समेटने की जद्दोजहद शुरू कर दी है। किसान दिन-रात खेतों में मेहनत कर अपनी फसल को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और ग्रामीण अंचल में कहीं-कहीं बिजली कड़कने की जानकारी भी सामने आ रही है।

रतनगढ़ में भारी बारिश
वहीं, समीपवर्ती रतनगढ़ क्षेत्र में दोपहर को तेज अंधड़ के बाद अच्छी बरसात हुई। इस दौरान यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। करीब पंद्रह मिनट तक चली इस मूसलधार बारिश में लगभग पांच अंगुल पानी बरसा। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम साफ होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।
