NEXT 9 मई, 2025। क्षेत्र में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर तक चिलचिलाती धूप और उमस से लोग परेशान थे, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाएं चलीं और गरज के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ।

करीब 10 मिनट तक तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवों में बारिश हुई। गांव सातलेरा में लगभग 2 से 3 अंगुल और बिग्गा गांव में करीब 2 अंगुल बारिश दर्ज की गई।

बारिश से किसानों के चेहरे खिले नजर आए। किसानों ने बताया कि यह बारिश मूंगफली की बुवाई के लिए बेहद फायदेमंद है। अब खेतों की जुताई शुरू की जाएगी। क्षेत्र में इस समय मूंगफली के बिजान का मौसम चल रहा है, ऐसे में यह वर्षा समय पर राहत लेकर आई है।

(सभी फ़ोटो गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा)