NEXT 11 मई, 2025। दिनभर तेज धूप और गर्म हवाओं से बेहाल आमजन को शाम ढलते ही राहत मिली, जब मौसम ने अचानक करवट ली। करीब 6 बजे के आसपास कम गति की धूल भरी आंधी चली, जिससे आसमान में हल्का अंधेरा छा गया। इसके बाद करीब 7 बजे बादलों की गर्जना के साथ कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिसने तापमान को कुछ हद तक नीचे ला दिया।

बारिश से जहां आमजन को उमस और तपिश से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह हल्की बारिश आगामी कुछ दिनों फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्षेत्रीय कृषि अधिकारियों का कहना है कि यह नमी मिट्टी के लिए लाभकारी होगी और खेतों में बीज अंकुरण में मदद करेगी।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
