NEXT 27 मई, 2025। नौतपा की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। तेज गर्मी की जगह अब आंधी और बारिश का दौर चल पड़ा है। पिछले 2दिनों में कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
- प्रतापगढ़ में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
- जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों में आंधी चली।
- मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन के लिए 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में रहेगा ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से 7 जून तक राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है:
- पूर्वी राजस्थान: कोटा, बूंदी, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अलवर
- पश्चिमी राजस्थान: जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर
20 से 25 जून के बीच मानसून की दस्तक
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजस्थान में 20 से 25 जून के बीच मानसून प्रवेश करेगा। इसकी एंट्री कोटा और उदयपुर संभाग से होने की संभावना है। खास बात यह है कि इस बार मानसून समय से पहले केरल पहुंच गया है, ऐसा 16 साल में पहली बार हुआ है।