NEXT 28 मई, 2025। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रेस्पॉन्स डिपार्टमेंट (DMRD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर (शहरी व ग्रामीण), नागौर और फलौदी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज धूल भरी आंधी, बिजली की गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
DMRD के अनुसार, आंधी की गति 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विभाग ने आमजन को अलर्ट रहते हुए खुले में न निकलने, पुराने या कमजोर ढांचों के पास खड़े न होने और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
मौसम विशेषज्ञों की राय: मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियों की शुरुआत हो रही है। इससे आगामी दिनों में तापमान में हल्की गिरावट और नमी बढ़ सकती है।