NEXT 29 मई, 2025। गर्मी से तपते श्रीडूंगरगढ़ अंचल में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली और लोगों को बड़ी राहत मिली। शाम सात बजे के बाद अचानक हवाओं के साथ मौसम का मिजाज बदला और रात नौ बजे के बाद कई गांवों में आँधी के पीछे बूंदाबांदी के रूप बारिश शुरू हो गई।
ग्रामीण अंचल के लोगों के अनुसार, क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 2 से 3 अंगुल तक बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते एक ओर जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं खेतों और खुली जगहों में मिट्टी की खुशबू ने वातावरण को सुगंधित कर दिया।
तेज आंधी और बारिश के कारण कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए प्रभावित हुई, हालांकि कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई थी।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में तापमान लगातार 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, जिससे जनजीवन बेहाल था। बारिश से लोगों को गर्मी से अस्थायी राहत मिली है।