NEXT 4 जून, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार से मौसम ने करवट ली और जून की गर्मी में अचानक सर्दी जैसा एहसास होने लगा। बुधवार सुबह आसमान में घने बादल छा गए और तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम में आई इस ठंडक ने लोगों को शिमला का अहसास करा दिया।

इस बार नौतपा “तपा” नहीं और सोमवार से तापमान गिरते-गिरते बुधवार को तापमान 7 डिग्री तक गिर गया। हवाएं इतनी तेज थीं कि साइकिल और दुपहिया वाहन चलाने वालों को संभलकर चलना पड़ा। बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसानों के चेहरे पर मुस्कान, बच्चों ने भीगते हुए किया मौसम का स्वागत
गांवों में बारिश को देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे। खेतों में नमी लौटने से राहत की उम्मीद जगी है। इधर, मंगलवार को बच्चे बारिश में भीगते नजर आए और मौसम का आनंद लेते दिखे।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे और भी इसी तरह के रहने की संभावना है।