स्व. सन्तोष देवी सिंघी की स्मृति में 8 जून को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
NEXT 7 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर, श्रीडूंगरगढ़ में रविवार 8 जून को स्व. सन्तोष देवी सिंघी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। फिजिशियन डॉ. अंकित स्वामी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार सुथार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल तथा क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रवीण गुप्ता शिविर में मरीजों की जांच कर परामर्श देंगे।
तुलसी मेडिकल के प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि यह शिविर मूलचंद सिंघी (श्रीडूंगरगढ़-कोलकाता) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।
गांधी ने क्षेत्र के रोगियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं।