NEXT 26 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पिछले कई दिनों से उमस और चिपचिपे मौसम से बेहाल श्रीडूंगरगढ़ अंचल में गुरुवार को आखिरकार राहत की बारिश हुई। दोपहर करीब 2 बजे हल्की आंधी चली और कुछ ही देर में आसमान में बादल घिर आए। फिर शुरू हुई ठंडी बौछारों की रिमझिम।

पसीने से तर-बतर लोग बोले- अब कुछ चैन मिला
धूप भले ही तेज नहीं थी, लेकिन उमस ने हालात बदतर कर दिए थे। दिनभर लोग पसीने से तर-बतर रहते। घरों और दुकानों में पंखे–कूलर भी बेअसर हो गए थे। बारिश ने इस स्थिति से बड़ी राहत दिलाई।
चले नाले, बच्चे भी हुए खुश
बारिश शुरू होते ही घरों में छत के नाले चल पड़े तो सड़कों पर पानी की पाल चली। बच्चों ने बारिश में भीगने का लुत्फ उठाया।
किसानों के चेहरे खिले, खेतों में नमी लौटने की उम्मीद
इस बारिश से किसानों में भी उत्साह देखा गया। खेतों में नमी लौटने की संभावना से कृषि कार्यों में तेजी आएगी। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बारिश की खबरें लगातार मिल रही हैं।
फिर से बन सकता है ऐसा ही सिस्टम, मौसम विभाग की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मानसूनी गतिविधियां बनी रह सकती हैं। हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है।


