NEXT 30 जनवरी, 2025। आज सुबह 8:30 बजे के बाद तक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मौसम के दो रूप देखने को मिले। सेरूणा क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात पर असर पड़ा। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में धूप खिली हुई है और वहां का मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने इस बारे में बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के ऐसे उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं, जो आगे भी जारी रह सकते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की स्थिति के अनुसार यात्रा करें और सुरक्षा बरतें।