NEXT 14 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार को दिनभर तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान किया। तापमान लगातार बढ़ता रहा और दोपहर के समय लू के थपेड़े चलते रहे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज धूलभरी आंधी चल पड़ी।

आंधी इतनी तेज थी कि दुकानदारों को अपने दुकानों के बाहर रखा सामान जल्दी-जल्दी समेटना पड़ा। इधर, घरों में महिलाओं ने दरवाजे और खिड़कियां बंद कर घर में उड़ती धूल से बचने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा और बारीक मिट्टी ने घरों के अंदर तक दस्तक दे दी।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक गर्मी, लू और धूलभरी आंधियों का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

