NEXT 3 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़ | तेज बारिश ने जहां अंचल के किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी, वहीं नगरपालिका की लापरवाही के कारण कस्बेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे में हुई मूसलधार बारिश के बाद श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कई इलाकों में 2 से 3 फुट तक पानी भर गया।

गांधी पार्क, उपजिला अस्पताल, मुख्य डाकघर, एसबीआई बैंक और स्कूलों की ओर जाने वाली गलियां पूरी तरह से पानी में डूब गईं। आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार की दुकानों के आगे पानी भर गया, जिससे व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा।

नगरपालिका प्रशासन की ओर से बारिश की पूर्व चेतावनी के बावजूद नालों की सफाई व जल निकासी की कोई प्रभावी तैयारी नहीं की गई। नतीजतन, कस्बे के कई इलाकों में नाले और चैंबर कचरे और कीचड़ से भरे पड़े हैं, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाई।

स्थानीय लोगों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन सिर्फ कागज़ों में तैयारियां करता है। जलभराव से बचाव के कोई स्थायी उपाय नहीं किए जाते।
बारिश बनी किसानों के लिए वरदान
अंचल के गांवों में हुई बारिश से खेतों में नमी लौट आई है। फसल की बुवाई की तैयारी में जुटे किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई है। ग्रामीण अंचलों में जोहड़ों में पानी भरने से पशुपालकों को भी राहत मिली है।


