#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

तेज गड़गड़ाहट के साथ श्रीडूंगरगढ़ अंचल के कई गांवों में हल्की बरसात, किसानों के चेहरे खिले

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 28 फरवरी, 2025। पिछले दो-तीन दिनों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आसमान काले बादलों से घिरा हुआ है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। आज सुबह होते ही आसमान में तेज बिजली चमकने लगी और कुछ ही देर में गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया।


कस्बे सहित क्षेत्र के सातलेरा, जैसलसर की रोही, अभयसिंह पूरा की उतरादी रोही और बिग्गा सहित कई गांवों में हल्की बारिश हुई। खेतों में खड़ी रबी की फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो सकती है।


किसानों में खुशी की लहर
हल्की बारिश से किसान बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। सातलेरा गांव के किसान आशाराम, मामराज, योगेश कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि यह अमृत रूपी वर्षा फसलों के लिए वरदान साबित होगी। पकाव की स्थिति में पहुंच चुकी फसलों को नमी मिलने से उनकी गुणवत्ता और उपज में सुधार होगा।

क्रेडिट: गौरीशंकर शर्मा, सातलेरा

बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है, जिससे आमजन को भी गर्मी से राहत मिली है। अभी तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी था, जिससे किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group