NEXT 28 फरवरी, 2025। पिछले दो-तीन दिनों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आसमान काले बादलों से घिरा हुआ है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। आज सुबह होते ही आसमान में तेज बिजली चमकने लगी और कुछ ही देर में गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया।

कस्बे सहित क्षेत्र के सातलेरा, जैसलसर की रोही, अभयसिंह पूरा की उतरादी रोही और बिग्गा सहित कई गांवों में हल्की बारिश हुई। खेतों में खड़ी रबी की फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो सकती है।

किसानों में खुशी की लहर
हल्की बारिश से किसान बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। सातलेरा गांव के किसान आशाराम, मामराज, योगेश कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि यह अमृत रूपी वर्षा फसलों के लिए वरदान साबित होगी। पकाव की स्थिति में पहुंच चुकी फसलों को नमी मिलने से उनकी गुणवत्ता और उपज में सुधार होगा।

बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है, जिससे आमजन को भी गर्मी से राहत मिली है। अभी तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी था, जिससे किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।