NEXT 27दिसम्बर, 2024। सर्द मौसम और मावठ के कारण गांव और शहरों में एक खास तरह की शांति छाई रही। लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे और बाहर निकलने से बचते दिखे। पशुपालक अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म जगहों पर रख रहे हैं। बाजारों में भी चहल-पहल कम रही, हालांकि गर्म कपड़ों, हीटर, और चाय-कॉफी के स्टॉल्स पर भीड़ नजर आई।
मावठ का यह मौसम किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है, क्योंकि यह गेहूं, सरसों और चने जैसी रबी की फसलों के लिए लाभदायक है। वहीं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे इस ठंड से अधिक प्रभावित हैं, जिसके चलते घरों में गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थ अदरक की चाय, गोंद के लड्डू और सूप आदि का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है, जिससे लोग और सतर्क हो गए हैं। है।
मावठ की बौछारें: सर्द हवाओं का साथ

Published on:
