रूणिया बड़ा बास, खारड़ा, शेरूणा और आसपास के गांवों में 15 से 20 अंगुल तक बारिश, खेतों में दिखी राहत की बौछार
NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले में शनिवार को सावन का झमाझम स्वागत हुआ। कई दिनों की तपन के बाद बादलों ने राहत दी और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में जमकर बारिश हुई। खेतों में पानी भर गया, किसान राहत की सांस लेते दिखे और गांवों में मौसम सुहाना हो गया।
शनिवार दोपहर बाद काली घटाएं छाईं और सावन की झड़ी लग गई। कई इलाकों में 15 से 20 अंगुल तक बारिश दर्ज की गई। खेतों में लहलहाती फसलों के बीच किसान इंद्रदेव का आभार जताते नजर आए।
खेतों में नई जान, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
रूणिया बड़ा बास के मुकेश सारस्वत ने बताया कि दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ घटाएं आईं और फिर करीब 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। गांव के किसान मालाराम सारस्वत बोले- “पिछले कुछ दिनों से खेत सूख चुके थे, अकाल की आहट महसूस हो रही थी, लेकिन आज इंद्रदेव ने सुन ली।”
खारड़ा में बरसे बादल, 20 अंगुल बारिश
कैलाश शर्मा, खारड़ा निवासी ने बताया- “घने बादलों ने मेघ मल्हार गाया और गांव में एक घंटे तक झमाझम पानी गिरा। खेतों में हरियाली लौट आई है।” आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं।
शेरूणा में भी भीग गई रोही
बहादुरनाथ, शेरूणा निवासी ने बताया कि गांव की रोही में जोरदार बारिश हुई। यहां 10 से 15 अंगुल तक पानी गिरा है। इससे मूंग, मोठ व ग्वार की फसलें फिर से संभलने लगी हैं।
“बरसात तीज से पहले आई, ये शुभ संकेत है”
वीर बिग्गाजी मंदिर के पूर्व पुजारी मालाराम तावनियां ने कहा कि सावन की बड़ी तीज से पहले अच्छी बरसात होना शुभ संकेत माना जाता है। “इस बार जमकर बरसात के योग हैं, जिससे किसान और अन्नदाता दोनों को लाभ मिलेगा।”





