NEXT 12 मई, 2025। राजस्थान में रविवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। हनुमानगढ़, नागौर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बीकानेर समेत कई जिलों में तेज़ आंधी और बारिश हुई। हनुमानगढ़ में ओले गिरे जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन इसी दौरान उदयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई।
मौसम विभाग ने 12 मई को प्रदेश के 8 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 13 मई तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा, उसके बाद राज्य में मौसम साफ होने लगेगा।
14 मई से बढ़ेगा तापमान, 45 डिग्री तक जाने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 14 मई से दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 15 मई तक कई जिलों में पारा 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लू (हीटवेव) चलने की आशंका है।
किन जिलों में अलर्ट:
हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, कोटा, भरतपुर, अजमेर और टोंक में 12 मई को आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जनता से अपील:
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब होने की स्थिति में पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में खड़े न हों। लू के असर से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें, धूप में निकलने से बचें और खूब पानी पिएं।