NEXT 25 मई, 2025। शनिवार रात करीब 9 बजे अचानक आए तेज धूलभरे अंधड़ ने श्रीडूंगरगढ़ समेत बीकानेर, चूरू, नागौर सहित राजस्थान के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के साथ उड़ी धूल ने न सिर्फ आसमान को ढक दिया बल्कि जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया।

अंधड़ के कारण श्रीडूंगरगढ़ में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। कई इलाकों में पोल और पेड़ गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो गया। हाईवे किनारे लगे दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर आ गिरे, वहीं घुमचक्कर पर सर्किल की ग्रिल हवा में उड़कर गिर गई। कई जगह खड़ी गाड़ियों पर पोल गिरने से नुकसान हुआ। बिजली की सप्लाई अभी तक शुरू नहीं हुई है जिसके कारण रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए है। विद्युत की कटौती के कारण पानी का वितरण भी आज नहीं हुआ।
तेज हवा और धूल के कारण घरों में बारीक खंक (डस्ट) घुस गई, जिससे गृहणियों के खिड़की-दरवाजे बंद करने के प्रयास भी बेअसर रहे। धूल भरे माहौल से अस्थमा मरीजों को तकलीफ हुई।

हालांकि इस तूफान के साथ आई ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पहले ही राजस्थान के कई हिस्सों में तेज आंधी और धूलभरे तूफान की चेतावनी जारी की थी।