#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बलदेवा का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन, श्रीडूंगरगढ़ की मिट्टी से मुझे प्रेरणा मिलती है: बलदेवा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 26दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ की बेटी और प्रसिद्ध उद्यमी भगवती बलदेवा और भामाशाह महेश बलदेवा के साथ भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। श्रीडूंगरगढ के माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित सम्मान समारोह में बलदेवा दंपति को उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिये सैकड़ों प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों, कारोबारियों और प्रसिद्ध कथावाचक डॉ रामप्रसाद महाराज की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। समारोह में श्रीडूंगरगढ़ और सुरजनसर बास के करीब 125 परिवारों की उपस्थिति भी रही। जो देश दुनिया से खास तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे। इस भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह में श्रीडूंगरगढ़ के सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए। इस मौके पर श्रीडूंगरगढ़ की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने बलदेवा दंपति को सम्मानित करते हुए उनकी उद्यमशीलता व समाज सेवा में योगदान को सराहा और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की।
समारोह में भगवती बलदेवा ने अपने संबोधन में कहा कि देश और दुनिया में सम्मान मिलता रहा है, लेकिन अपनी जन्मस्थली पर इस तरह का नागरिक अभिनंदन मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है। श्रीडूंगरगढ़ की मिट्टी से मुझे जो ताकत और प्रेरणा मिली है, उसी ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group