#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

पाकिस्तान से नाल, उत्तरलाई और फलोदी एयरबेस पर ड्रोन-मिसाइल से हमला; S-400 ने हवा में ही तबाह किए, सीमा पर पाक सेना का जमावड़ा, बीकानेर-बाड़मेर-फलोदी में हाई अलर्ट

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 8 मई, 2025। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के करीब तीन वायुसेना ठिकानों नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) और फलोदी (जोधपुर) पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। यह सभी एयरबेस सामरिक दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। इन हमलों का मलबा अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है, जो पाकिस्तान की साजिश का सबूत है।

रात 1 बजे से पहले हुई हलचल, एयर डिफेंस हुआ एक्टिव
पीआईबी के अनुसार, 7-8 मई की रात करीब 1 बजे पाकिस्तान की ओर से ये हमले किए गए। भारतीय सेना पहले से सतर्क थी। S-400 जैसे अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर हमले को नाकाम किया गया।

सीमा पर सख्ती बढ़ी, गांवों में दिखा पाक सेना का मूवमेंट
भारत-पाक सीमा की 1070 किमी लंबी पट्टी को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बीएसएफ और सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं। सीमा से लगे गांवों में पाकिस्तानी सेना की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं।

5 से ज्यादा एयरबेस से उड़ान भर रहे फाइटर जेट्स
वेस्टर्न सेक्टर के पांच से ज्यादा एयरबेस से दिन-रात लड़ाकू विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं। इनका मकसद सीमाओं की निगरानी के साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटना है।

सेना की सख्त निगरानी, अफसरों की उच्च स्तरीय बैठकें जारी
सेना के शीर्ष अधिकारियों ने हालात की समीक्षा के लिए लगातार बैठकें की हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई