NEXT 21 जनवरी, 2025। दौसा के लालसोट क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 बजे डिडवाना 22 मील चौराहे पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल परसादी लाल बैरवा (54) ने नो एंट्री में घुस रहे ट्रक को रोकने के लिए हाथ से इशारा किया। इसके बजाय, ट्रक ड्राइवर ने उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। हेड कॉन्स्टेबल का शरीर 10 फीट दूर उछल कर सड़क पर गिरा और सिर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ASP दिनेश अग्रवाल ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू की। करीब दो किलोमीटर दूर बागवाला की ढाणी में ट्रक को खड़ा कर आरोपी पहाड़ी की ओर भाग गया। पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी हैं।
हेड कॉन्स्टेबल परसादी लाल लालसोट थाना क्षेत्र के आगला रामा की ढाणी, तन लालपुरा के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और दो जुड़वा बच्चे गगन और परी (6 साल) हैं।
नो एंट्री में घुसने से मना किया तो ट्रक से हेड कॉन्स्टेबल को कुचला, मौत

Published on:
