NEXT 13 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। गुरुज्ञान पब्लिकेशन, जयपुर ने इस परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयार की गई पुस्तक का विमोचन किया है।
पुस्तक का नाम- अंतिम रामबाण
इस पुस्तक को वरिष्ठ शिक्षकों प्रदीप जोशी और संतोष बिश्नोई ने मिलकर तैयार किया है। पब्लिकेशन का दावा है कि यह पुस्तक परीक्षा के सिलेबस के अनुसार पूरी तरह तैयार की गई है और इसे इतनी सरल भाषा में लिखा गया है कि एक बार पढ़ने से ही याद हो जाएगी।
पुस्तक की 5 बड़ी खासियतें
- सरल भाषा, गांव-कस्बों के विद्यार्थी भी आसानी से समझ सकें।
- सिलेबस के अनुसार पूरी तैयारी, एक भी टॉपिक नहीं छूटा।
- महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन, जो पहले भी परीक्षा में आ चुके हैं।
- रिवीजन फ्रेंडली लेआउट, अंतिम दिनों में तेजी से दोहराने में मदद।
- किफायती मूल्य, हर विद्यार्थी की पहुँच में।
प्रकाशक का दावा
“इस किताब को अगर विद्यार्थी एक बार भी ध्यान से पढ़ लेते हैं, तो उन्हें बार-बार रटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पुस्तक चयन की गारंटी है।” प्रदीप जोशी, लेखक
कहाँ मिलेगी किताब
पुस्तक अब जयपुर, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रदेशभर के प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है। साथ ही इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।