#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सरपँच एवं नवनियुक्त प्रशासक संघ जयपुर रवाना, अभिनन्दन समारोह में करेंगे शिरकत

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 4 फरवरी, 2025। पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह में भाग लेने के लिए श्रीडूंगरगढ़ सरपंच संघ सोमवार रात जयकारों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुआ। यह समारोह मंगलवार, 5 फरवरी को जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें राजस्थान भर से सरपंच एवं पंचायतीराज के नवनियुक्त प्रशासक शामिल होंगे।
रवाना हुए सरपंचों में रणवीर सिंह सेरुणा, लक्ष्मण जाखड़ (बिग्गारामसरा), रामेश्वर गोदारा (ऊपनी), श्रीराम गुरुवा (राजेडू), सीताराम सेन (पुंदलसर), समुंदर सारण (जाखासर), ज्ञानाराम ज्यानी (बापेऊ), राकेश (कल्याणसर), ओंकार (कुंतासर), डालूराम (डेलवा), रामनारायण (बरजांगसर), सहीराम नायक (जैतासर), प्रकाशनाथ (पूनरासर), शेरसिंह (कोटासर), बुधराम ठुकरियासर, गोविंदराम (देराजसर), शुभाष नाईक (घाबरिया), रामचन्द्र (धीरदेसर चोटियां), सुनील मलिक (सतासर), ओमप्रकाश (सुरजनसर), शिव जोशी (आड़सर) सहित अन्य प्रतिनिधि सदस्य भी मौजूद रहे।


इस समारोह का उद्देश्य पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त बनाना, नवनियुक्त प्रशासकों का अभिनंदन करना एवं ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को गति देना है। राजस्थान सरपंच संघ के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group