NEXT 18 अप्रैल, 2025। तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर अस्पताल में निःशुल्क हड्डी एवं दंत रोग परामर्श शिविर का आयोजन कल शनिवार को किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा।
प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि इस शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सेठिया तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में कमरदर्द, गर्दनदर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, घुटने व कुल्हे का दर्द, फ्रेक्चर जैसे हड्डी रोगों तथा दांत निकालना, दांत बनवाना, सफाई, इम्प्लांट, रूट केनाल, पायरिया आदि जैसी दंत समस्याओं के लिए परामर्श व प्राथमिक उपचार उपलब्ध रहेगा।
प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया कि यह शिविर जनहित में आयोजित किया जा रहा है तथा इससे संबंधित मरीजों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।