NEXT 12 मई, 2025। पाकिस्तान की ओर से बढ़ते आतंकवादी हमलों और सीमापार घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल’ से डरने वाला नहीं है और पाकिस्तान से अगर कोई बात होगी, तो केवल पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर होगी।
मोदी के संबोधन की 4 बड़ी बातें:
1. पाक से अब बात PoK पर ही होगी:
मोदी ने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। जब तक आतंक का साथ नहीं छोड़ेगा पाकिस्तान, तब तक कोई बातचीत संभव नहीं। और अगर होगी भी, तो केवल POK पर।”
2. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ:
प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि पाकिस्तान की अपील पर ऑपरेशन सिंदूर को अभी सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं। उन्होंने कहा, “भारत हर आतंकी और उन्हें पालने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।”
3. भारत का पराक्रम हर मां-बेटी को समर्पित:
मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में देश की सेनाओं को पूरी छूट दी गई है। उन्होंने कहा, “भारत का शौर्य हमारी मां-बेटियों को समर्पित है। जब देश की बात आती है, तो 140 करोड़ भारतीय एकजुट हो जाते हैं।”
4. पाकिस्तान हुआ बेनकाब:
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि “उसने आतंक के खिलाफ साथ देने की बजाय हमारे धर्मस्थलों, नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। आज पूरा विश्व देख रहा है कि कौन आतंक का समर्थन करता है और कौन शांति का पक्षधर है।”
विशेषज्ञों की राय:
विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह संबोधन भारत की आक्रामक कूटनीति की तरफ एक बड़ा कदम है। इससे पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ेगा और POK को लेकर भारत की स्थिति और स्पष्ट होगी।